नामांकन पत्रों कि संविक्षा, जिले में 77 नामांकन में से 11 नामांकन पत्र खारिज, 66 स्वीकृत

0
84

हनुमानगढ़। जिले में विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत 6 नवंबर तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए । मंगलवार को नामांकित पत्रों कि संविक्षा की गई। जिसमें त्रुटियों की वजह से जिले कि पांचों विधानसभाओ में 11 नामांकन पत्र खारिज किए गए है । भादरा में नामांकित सभी 16 नामांकन पत्र को स्वीकृत किया गया है ।

नोहर में 10 प्रत्याशियों में से बीजेपी के प्रत्याशी मैना देवी का नामांकन खारिज किया गया है, 9 नामांकन स्वीकृत किए गए है । पीलीबंगा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पोखर राम का नामांकन खारिज कर, 8 नामांकन पत्रों में से 7 स्वीकृत किए गए है । संगरिया विधानसभा में 21 नामांकन पत्रों में से 4 खारिज, 17 स्वीकृत किए गए है। संगरिया विधानसभा में अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी के राजेंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह, निर्दलीय राजविंद्र कौर, हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल के नामांकन पत्रों को खारिज किया गया है ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हनुमानगढ़ विधानसभा में 22 नामांकन पत्रों में से 5 नामांकन पत्र खारिज किए गए है और 17 नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए है । खारिज होने वाले नामांकन पत्रों में आम आदमी पार्टी से गजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय जनता सेना से साहिल, जनता कांग्रेस से विनोद कुमार, भारतीय जनता पार्टी से विकास, भारतीय जनता पार्टी के ही प्रत्याशी सावन कुमार पाईवाल का नामांकन खारिज किया गया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।