सहायक कल्याण आयुक्त कानावत ने लगाए औषधीय व छायादार पौधे

0
162

संवाददाता भीलवाड़ा। भारत सरकार के अभृक खान श्रमकल्याण औषधालय परिसर में श्रम मंत्रालय भारत सरकार अजमेर की सहायक कल्याण आयुक्त निर्मला कानावत ने कई प्रकार के फल, फूलदार व औषधीयों में काम आने वाले पौधौ का वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर बागोर फार्मासिस्ट कृष्ण गोपाल जागेटिया ने आगन्तुक ग्रामीणों का स्वागत सत्कार किया और पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात में सहायक कल्याण आयुक्त कानावत ने सबसे पहले पारस पीपल का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की इसके बाद बिल्वपत्र, गुलमोहर, गूलर, अनार, बोगन बेल, गुड़हल, हजारा, सदाबहार सहित कई अन्य प्रकार के पौधौ का पौधारोपण किया । इस अवसर पर सहायक कल्याण आयुक्त, श्रम मंत्रालय भारत सरकार अजमेर निर्मला कानावत, फार्मासिस्ट कृष्ण गोपाल जागेटिया,  नर्स उषा नायर, चोकीदार लालाराम, वाहन चालक लक्ष्मीलाल दमामी सहित अन्य जन मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now