नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ किया रवाना

0
251
पुलिस प्रशाशन द्वारा तैयार किये रथ को कलक्टर व एसपी ने हरी झंडी दिखलाकर किया रवाना
हनुमानगढ़।पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष रूप से तैयार किये गए जागरूकता रथ को शुक्रवार जिला कलक्टर नथमल डिडेल, पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रीति जैन,एडिशनल एसपी जस्साराम बोस ,डीएसपी प्रशांत कौशिक ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया।कलक्टर कार्यालय से रवाना किया गया जागरूकता रथ हनुमानगढ़, संगरिया,टिब्बी,तलवाड़ा के समस्त वार्डो में जाकर आमजन को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशे का त्याग करने के प्रति जागरूक करेगा।पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रीति जैन ने बताया कि अक्सर देखने मे आता हैं कि वाहन चालक द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है जिसे रोकने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया है।उन्होंने बताया कि आमजन को नशे के सेवन से वाहन चालक के परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा।इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा,हेड कांस्टेबल सुनील सिंवर,रामकुमार सहारण, पीरुमल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now