यौन शोषण केस: गुरमीत राम रहीम पर आ सकता है फैसला, पंजाब में हाई अलर्ट

0
550

पंजाब: धार्मिक गुरु और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों के यौन शोषण मामले में पंचकूला की एक अदालत अब से कुछ देर बाद फैसला सुनाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम रहीम के समर्थकों की ओर से किसी हिंसा की आशंका के मद्देनजर पंजाब में हाई अलर्ट है। पुलिस ने अपने हजारों जवान तैनात कर दिए हैं। इसके अलावा, केंद्र से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भी मांगी गई हैं। दोपहर 1 बजे तक इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है।

बता दें कि पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में डेरा प्रमुख पर साध्वियों के यौन शोषण समेत 2 हत्या के मामले भी चल रहे हैं। गुमनाम पत्र के माध्यम से एक साध्वी ने डेरा प्रमुख पर यौन शोषण सहित कई अन्य संगीन आरोप लगाए थे। तब हाई कोर्ट ने पत्र का संज्ञान लेते हुए सितंबर 2002 को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने जांच में उक्त तथ्यों को सही पाया और गुरमीत सिंह के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष 31 जुलाई, 2007 को आरोप पत्र दाखिल कर दिया। डेरा प्रमुख को मामले में अदालत से जमानत तो मिल गई, लेकिन पिछले लम्बे समय से मामला पंचकूला की सीबीआई अदालत में चल रहा है।

इससे पहले, यौन शोषण मामले में राम रहीम हाई कोर्ट से झटका लग चुका है। कोर्ट ने डेरा प्रमुख द्वारा पंचकूला की सीबीआई अदालत के आदेशों को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने माना था कि मामला आखिरी चरण में है और इस तरह की याचिका केवल मामले में देरी कायम करने के इरादे से दायर की जाती हैं।

ये भी पढ़ें:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)