गोद भराई रस्म आयोजित

0
676

संवाददाता भीलवाड़ा। गर्भवती महिलाओं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केंद्रों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर केंद्र पर स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। केंद्र के क्षेत्र में आने वाली गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बोरडा ग्रामपंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र निंबाहेड़ा में गर्भवती महिलाएं संजू वैष्णव व मंजू कुमावत की गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपारिक मंगल गीत के साथ दोनों गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस दौरान परिसर को रंगोलियों से सजाया गया।गोद भराई के दौरान गर्भवती महिलाओं को माला पहनाई गई ।नारियल रखकर मंगल गीत के बीच महिला का मिठाई से मुंह मीठा करवाकर गोद भराई से जुड़ी अन्य सामग्री भी वितरित की गई। उनके आए रिश्तेदारों को सुरक्षित प्रसव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां और सुरक्षित प्रसव अस्पताल में कराने के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही बताया कि जन्म के तुरंत बाद पहला दूध शिशु को उसकी मां का पिलाएं घुट्टी नहीं दे, बच्चे को 6 माह तक मां का दूध ही पिलाएं। इस दौरान बोरडा पंचायत से ग्राम साथिन सीमा झंवर, कार्यकर्ता लाड देवी लक्षकार ,आशा सहयोगिनी पुष्प लता कुमावत, तथा सहायिका मना देवी वैष्णव एवं महिलाओं के परिजन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now