बीड़ी माफिया ने गाड़ी से रौंदकर की गार्ड की हत्या, अब जेल कर रहा है ये धंधा

0
370

केरल के सबसे बड़े बीड़ी माफिया को सिक्यूरिटी गार्ड को रौंदकर हत्या करने के आरोप में जेल हुई थी, लेकिन अब खबर आई है कि वह जेल में बडे आराम से अपने धंधे को चला रहा है। बताया जा रहा है बीड़ी माफिया मोहम्मद निशाम का एक गार्ड से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने गार्ड को अपनी एसयूवी से रौंदकर मार डाला।

इसके बाद निशाम को गार्ड की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया था। इसी साल जनवरी में निशाम को गार्ड की बर्बरतापूर्वक हत्या करने का दोषी पाया गया और इसके लिए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। निशाम जनवरी से ही कुन्नूर की जेल में बंद है लेकिन उसे वहां वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। इस मामले में एक शख्स ने शिकायत की है कि निशाम को जेल के भीतर ही दो सेल फोन की सुविधा मिल रही है।

एक अंग्रेजी वेवसाइट के अनुसार, निशाम फोन पर ही अपने कारोबार से संबंधित मीटिंग करता है और टेलेकॉन्फेरेंसिंग के जरिए बिजनेस बढ़ाने के फैसले ले रहा है। निशाम की जेल में आवभगत होने की खबर सामने आने पर कुन्नूर के एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि न्रिशाम ने जिस सिक्यूरिटी गार्ड चंद्रबोस की हत्या ही वह निशाम की कोठी पर ही तैनात था। गार्ड को मुख्य द्वार का गेट खोलमें जरा सी देर हो गई थी जिस पर वह उबल पड़ा था और गुस्से में आकर गार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी थी।

निशाम पर अलग अलग इलाकों में 10 और मामले भी दर्ज हैं। इनमें से एक मामला महिला सब इंस्पेक्टर से अभद्रता करने का आरोप भी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि निशाम के साथ जेल में उसके पर्सनल मैनेजर को भी साथ रहने दिया जा रहा है, उसके मित्र कभी भी जेल में उसके साथ देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं पुलिस अपराधी पर सख्ती बरतने की बजाए पेशी के दौरान उसकी चौकीदारी में लगी रहती है। पुलिसवाले निजी सिक्यूरिटी गार्डों की तरह उसके आगे पीछे घूमते रहते हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि निशाम ने अपने दोस्त के एक फोन से उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी