श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन आयोजित ड्रोन से पुष्प वर्षा की

0
539

संवाददाता भीलवाड़ा। निकटवर्ती आनणा के देवनारायण स्थल पर आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर शनिवार को अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन का कार्यक्रम दाता पायरा के महंत श्री श्री 1008 खंडेश्वरी जी महाराज व चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।यज्ञआचार्य पंडित राधेश्याम वेदाचार्य ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा,यज्ञ,हवन संपन्न कराया।सहआचार्य वेद प्रकाश ने यज्ञ भूमि का अवलोकन करवाया।यज्ञाचार्य ने बताया कि आगामी 15 से 21 मार्च तक सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल तीन लाख बीस हजार आहुतियां लगाई जाएगी।इस दौरान समेलिया, बिलिया,सारांश, गरटा, खामोर, ढोकलिया,सूरजपुरा,नया तालाब,मोखुंदा, देवरी,शंभूपुरा, तेहनाल के कई श्रद्धालु लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now