जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ा साइबर हमला, खुफिया एजेंसियां सक्रिय

एक दर्जन आईडी हैक हुई हैं वे सभी जिलियन क्लेरेंस के नाम से हैक की गई है। इसमें प्रोफाइल फोटो यूएस आर्मी की महिला सैनिक का है, वहीं टाइम लाइन कवर में भी महिला सैनिक ही नजर आ रही है।

0
110

जैसलमेर: जिले के सीमावर्ती नाचना क्षेत्र में कई लोगों के फेसबुक आईडी हैक होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इससे लोगों में दहशत हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि सीमा क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए साजिश के तहत ये फेसबुक अकाउंट हैक किए गए हैं। कुछ पीड़ितों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाए तो पुलिस व खुफिया एजेंसियों ने सतर्कता से जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नाचना क्षेत्र सीमा के नजदीक है। ऐसे में यहां इस तरह के साइबर अटैक को कई संदिग्ध गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है। हैकर्स की आईडी पर यूएस आर्मी के सैनिकों के फोटो लगाए गए हैं।

हैक आईडी पर एक महिला सैनिक का नाम
जो एक दर्जन आईडी हैक हुई हैं वे सभी जिलियन क्लेरेंस के नाम से हैक की गई है। इसमें प्रोफाइल फोटो यूएस आर्मी की महिला सैनिक का है, वहीं टाइम लाइन कवर में भी महिला सैनिक ही नजर आ रही है।

जिन यूजर्स की आईडी हैक हुई है… उनकी आईडी रिकवर नहीं हो रही
जिन लोगों की फेसबुक आईडी हैक हुई है वे सोशल मीडिया और इंटरनेट के जानकारों के पास पहुंच रहे हैं लेकिन कई प्रयास के बाद भी उनकी आईडी रिकवर नहीं हो रही। इससे नाचना के अलावा जिले के अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी फेसबुक इस्तेमाल करने वालों में दहशत फैल गई है। लोग अपने मोबाइल पर फेसबुक एप ही हटा रहे हैं। कई लोगों को डर है कि उनकी आईडी से भडकाऊ या आपत्तिजनक चीजें पोस्ट न हो जाएं। इस संबंध में कई लोग थाने भी पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जब एक शख्स जमीन पर बने एक छोटे होल में घुसा और देखते-देखते हो गया गायब, देखें Video

पुलिस की अपील
साइबर अटैक के बाद पुलिस आैर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दोस्त मोहम्मद, इशान खां, पूर्णसिंह, अहसान खां व वसीर मोहम्मद ने पुलिस को सूचना भी दी है। पुलिस ने अपील की है कि सोशल पर बनाई गई आईडी का नाम और पासवर्ड अलग-अलग रखें।

पाक एजेंसियों की हरकत हो सकती है
सीमावर्ती इलाके में साइबर अटैक के पीछे पाक खुफिया एजेंसी या फिर किसी अन्य आतंकी संगठनों का हाथ होने का अंदेशा है। सीमावर्ती गतिविधियों की जानकारी हासिल करने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: Airtel और Vodafone का ये प्लान है Jio से कई गुना बेहतर, जानें

जांच में जुटी साइबर टीम
नाचना थाने में रिपोर्ट मिली है कि कुछ फेसबुक आईडी हैक हो गई है। आईडी के यूजरनेम और पासवर्ड भी बदल दिए गए हैं। जिले की साइबर टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। आईडीधारकों से पूछताछ में सामने आया है कि यूजर नेम और पासवर्ड उनके मोबाइल नंबर थे। ऐसे में हैकर्स को आसानी हो गई। जल्द ही पुलिस मामले की जांच पूरी कर लेगी। -जगदीशचंद्र शर्मा, एसपी, जैसलमेर

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं