मायावती बोली- बीजेपी ने की EVM में बड़ी गड़बड़ी, फिर से हो चुनाव

0
595

उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर EVM से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जी हां मायावती ने खुद को छोड़ अपनी हार का दोष EVM और BJP के सिर फोड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि EVM पर लोगों ने चाहे किसी भी दल के निशान पर बटन दबाया हो लेकिन EVM ने सिर्फ भाजपा को ही वोट दिया।

मायावती ने आगे कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों के ईवीएम में ज्यादा छेड़छाड़ की गई है। वहां लोगों ने किसी भी दल को वोट दिया हो लेकिन वोट सिर्फ भाजपा के खाते में गया। उन्होंने कहा कि या तो ईवीएम भाजपा के सिवा किसी और दल का वोट स्वीकार नहीं कर रहा था या फिर सारे वोट भाजपा को ही जा रहे थे।

अपनी कॉफ्रेंस में मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो यूपी विधानसभा चुनाव रद्द कराकर फिर से चुनाव कराएं। मायावती ने कहा कि अगर मोदी और अमित शाह दूध के धुले हैं तो बैलेट पेपर से फिर से चुनाव करा लें, सही स्थिति सामने आ जाएगी। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि उन्होंने  इस बारे में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है कि लोगों को अब ईवीएम मशीन में भरोसा नहीं रह गया है।

गौरतलब है कि बसपा को विधान सभा चुनावों में बेहतर परिणाम की उम्मीद थी लेकिन पार्टी 20 सीटों के आसपास ही सिमटती नजर आ रही है जबकि भाजपा चुनावी नतीजों और अबतक के रुझानों में न सिर्फ बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है बल्कि 310 सीटों से भी ज्यादा पर जीत दर्ज करती दिख रही है।

वहीं पंजाब में आप की हार के बाद केजरीवाल ने कहा हम सघंर्ष करते रहेंगे ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करते है। तो आपको बता दें बीजेपी ने उतराखंड और यूपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है।

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है