कोलकाता में 60 साल पुराना पुल गिरा

यह पुल बेहाला को कोलकाता के दूसरे इलाकों से जोड़ता है। माजेरहाट रेलवे स्टेशन के पास ही यह ब्रिज बना है। बताया जा रहा है कि यह पुल 60 साल पुराना है।

0
587

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के माझेरहाट में एक पुल गिर गया है। जानकारी के मुताबिक, पुल के मलबे के नीचे बहुत सारे लोग और गाड़ियां दबी हुई हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव दल के सदस्य पहुंच चुके हैं। इसके साथ-साथ वहां एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी है।

अभी तक यह घायलों या मरनेवालों की संख्या के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे से निकाले गए तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुल के नीचे एक मिनी बस भी फंसी हुई है।

60 साल पुराना था पुल-
यह पुल बेहाला को कोलकाता के दूसरे इलाकों से जोड़ता है। माजेरहाट रेलवे स्टेशन के पास ही यह ब्रिज बना है। बताया जा रहा है कि यह पुल 60 साल पुराना है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हादसे की जांच जल्द से जल्द कराई जाएगी। अग्निशमन, पुलिस, एनडीआरएफ के कर्मी बचाव कार्य में लगे हैं।

भाजपा का ममता पर हमला-
सीएम ममता बनर्जी ने राहत एवं बचाव कार्य के साथ मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। बीजेपी ने इस हादसे के लिए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार इस दुर्घटना से हुए नुकसान को कम करके बताएगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को केवल सीएम की कुर्सी से मतलब है।

2016 में भी हुआ था पुल हादसा
इससे पहले मार्च 2016 में एक निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर का एक हिस्से के गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने 2 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया था। इस हादसे के बाद केंद्र सरकार ने देशभर के सभी पुलों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं