कैसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, आमजन को किया जागरूक

0
113

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब, रोट्रैक्ट क्लब व लॉयन्स क्लब भटनेर द्वारा सोमवार को जंक्शन के होटल ग्रांड इन में कैसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूवात लॉयन्स क्लब भटनेर के संरक्षक दिनेश गुप्ता, अध्यक्ष दीपक गोयल, रोट्रैक्ट क्लब के जेआरआर आशीष गुप्ता, अध्यक्ष कुणाल गर्ग, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व सचिव अश्वनी गर्ग आशु ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सर्जन डॉ. निखिल मेहता ने कहा कि कैंसर कोशिकाओं का असामान्य रूप से बनना व टूटना है। शरीर के अंदर बड़ी संख्या में असामान्य कोशिकाएं बनने से यह उसी तरह विभाजित भी होती रहती हैं। ये कोशिकाएं शरीर के ऊतकों को मार देती हैं। यही संक्रमण कैंसर कहलाता है। कई बार तंबाकू के सेवन से भी यह बीमारी होती है। ऐसे में जागरूक रहें व दूसरों को भी जागरूक करें। नशे से दूर रहें, सादा जीवन बिताएं। व्यायाम करें व शांत रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now