INDvsPAK: कप्तान कोहली की ये 4 गलतियां भारी पड़ी टीम इंडिया पर…

0
1370

लंदन: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच चरम पर रहता है लेकिन आज ऐसा होता नहीं दिख रहा। अब खेल में महज एक औपचारिकता ही रह गई है। भारत के स्कोर पर नजर डाले तो इस वक्त 159/9 है। इसके अलावा आज हम बात करें टीम इंडिया की फील्डिंग की तो लाजमी है कि विराट की कप्तानी पर सवाल उठाए जाएंगे। तो एक नजर डालते है आज के मैच पर…

1. भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए विराट कोहली का टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए उतारना फैंस के गले नहीं उतरा। पाकिस्तान ने उसका पूरा फायदा उठाया, हालांकि किस्मत भी उसके साथ दिखी। फखर जमां जब तीन रन पर पर थे, तभी जसप्रीत बुमराह की गेंद पर वह लपक लिए गए थे, लेकिन वह नोबॉल निकली। आखिरकार टीम इंडिया फखर के शतक से बड़े स्कोर के दबाव में आ गई।

2. रविचंद्रन अश्विन को एक दिन पहले घुटने में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। उनके खेलना तय नहीं माना जा रहा था। आखिरकार उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। विराट ने उन पर ज्यादा ही भरोसा जताया और उनसे कोटे के पूरे ओवर फेंकवाए। लेकिन 10 ओवर में उन्होंने 70 रन खर्च कर डाले। उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:भारत और पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में खेल रही हैं, लाइव कवरेज के लिए यहां किल्क कीजिए

ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्‍तान को हराया, राष्ट्रीय खेल में 7-1 से धूल चटाई

3. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में केदार जाधव खासे काम आए थे. लेकिन इस मैच में कप्तान ने काफी देर बाद उन्हें याद किया। स्लॉग ओवर्स में उनसे गेंदें फेंकवाई गईं। 39वें ओवर में जाधव ने 7 रन दिए। 43 वें ओवर में हालांकि उन्होंने 4 देकर 1 विकेट लिया। लेकिन 45वें ओवर में जाधव को 16 रन चुकाने पड़े। जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटाना पड़ा।

4. फैंस का मानना था कि विराट कोहली ऐसे मौके पर युवराज सिंह का इस्तेमाल करना चाहिए थे। एक चेंज बॉलर के तौर पर युवराज टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते थे।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)