मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पोषण दिवस पर शिविर का अवलोकन किया शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश

0
98

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पंचायत मिंडोलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ घनश्याम चावला द्वारा आयोजित शिविर का अवलोकन किया। जानकारी के अनुसार डॉ घनश्याम चावला ने बताया की जिले में अभी तक 29 शिविर लगाए गए है जिनमे 7527 लाभार्थी को लाभान्वित किया जिसमे से 4499 लाभार्थियों को एनसीडी बीमारी से बचने हेतु स्क्रीनिंग की गई, 4168 लाभार्थियों की हाइपरटेंशन की जांच, 3960 लाभार्थियों की मधुमेह की जॉच, 2949 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड, 2925 लाभार्थियों की टीबी की जॉच की गई है।मिंडोलिया में 3 टीबी मरीजों को एएनएम, सीएचओ द्वारा निक्षय मित्र बनकर उनको 6 माह के लिए गोद लिया जिन्हे पोषण सामग्री वितरित की। शिविर में डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा भी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चांवला ने आंगन वाडी केंद्र पुरानी आरणी में मातृ शिशु स्वास्थ्य एवम पोषण दिवस का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान एएनएम को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए।आशा को आयुष्मान कार्ड के लिए जो ईकेवाईसी से वंचित रह गए उनका शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now