जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

0
102

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हर महीने के तीसरे गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टरी नए भवन परिसर में पहली बार जनसुनवाई हुई जिसमें 34 प्रकरण दर्ज हुए शाहपुरा जिलेवासी परिवाद लेकर जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा के पास पहुंचे जिसमें से 8 प्रकरणों का को मौके पर ही निस्तारण किया गया जनसुनवाई में शाहपुरा के रवि शंकर सोनी द्वारा 2 साल से अधिक होने के पश्चात भी चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की फुलिया कला के ज्ञानचंद दरोगा द्वारा काम करने के नाम पर 20हजार रुपए मांगने की भ्रष्टाचार की शिकायत की अतिक्रमण, खातेदारी संबंधित प्रकरण, मकान का पट्टे नहीं मिलने की परिवेदना,अतिक्रमण विद्युत और पानी कनेक्शन,सीमा ज्ञान, सड़क आबादी विस्तार से संबंधित परिवाद आए इस मौके पर शाहपुरा जिले के उपखंड तहसील स्तर के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारी कर्मचारी को समाधान करने के सख्त निर्देश प्रदान किये एवं 91 एवं 128 में कार्रवाई करने के निर्देश दिए इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्दन दुबे,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल , जिला चिकित्सा अधिकारी घनश्याम चावला सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।