कलक्टर-एसपी ने भादरा के शेरड़ा में कर्फ्यूग्रस्त इलाके का लिया जायजा

0
385
हनुमानगढ़ । जिला कलक्टर जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने शनिवार को भादरा के शेरड़ा गांव में कर्फ्यूग्रस्त इलाके का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर और एसपी ने वहां अतिआवश्यक सेवाओं और लॉ एंड ऑर्डर का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव आई महिला के घर के आसपास के लोगों के सैंपल लेने और कोरोना पोजिटिव व्यक्ति के क्लोज कॉन्टेक्ट वाले लोगों को ट्रेस आउट कर उनका सैंपल लेने को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अति आवश्यक सेवाओं में दूध, सब्जी, फल, राशन, दवा, गैस सिलेंडर इत्यादि की डोर-टू-डोर डिलीवरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में रह रहे लोगों को अति आवश्यक सामान को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। इसको लेकर पूरी टीम यहां लगाई जाए। साथ ही कहा कि जरूरतमंद कोई भूखा ना सोए, इसको लेकर जरूरतमंदों की लिस्ट बनाकर ड्राई राशन किट वितरित की जाए। भादरा एसडीएम मुकेश बारहठ और एडीएश्नल एसपी भादरा राजेन्द्र मीना ने कलक्टर-एसपी को पूरे कर्फ्यू इलाके के बारे में जानकारी दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now