NCB ने देश के नामचीन कॉलेजों के छात्रों को दबोचा, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त

0
278

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दिल्ली यूनिट ने चार छात्रों को ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दो दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के छात्र हैं, एक जेएनयू का और एक एमिटी विश्वविद्यालय का छात्र है। इन छात्रों के पास से 1.140 किलो मादक पदार्थ और तीन एलएसडी ब्लोट पेपर जब्त किया है।

पिछले कुछ महीनों से एनसीबी, दिल्ली जोनल यूनिट दिल्ली को इस संबंध में लगातार सूचना मिल रही थी। एनसीबी को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल यूनिवर्सिटी और एमिटी यूनिवर्सिटी के पास ड्रग्स का दुरुपयोग की खबर मिल रही थी, लेकिन इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही थी।

एनसीबी की डीजी रीना मित्रा ने विश्वविद्यलय परिसर में छात्रों में ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव पर गंभीर चिंता व्यक्त की दिल्ली जोनल यूनिट को इस संबंध में सख्त निगरानी रखने के लिए निर्देश दिया। एनसीबी दिल्ली को यह जानकारी मिली थी कि आने वाले नए साल के समारोहों के लिए डीटीडीसी कोरियर के माध्यम से तीन एलएसडी ब्लोट जयपुर भेज दिए जाएंगे।

सूचना मिलने पर एनसीबी दिल्ली की टीम विजय नगर में डीटीडीसी कार्यलय पहुंची और तीन एलएसडी ब्लोट को जब्त किया। एनसीबी की अनुवर्ती कार्रवाई में 1.18 किलो मादक पदार्थ को गौरव कुमार और तीन अन्य व्यक्ति से बरामद किया गया।

जिन और तीन लोगों को गिरफ्तार किया उनके नाम सैम मलिक, अनिरुद्ध माथुर और तेनेजिन फुनोग हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी और दिल्ली विश्वविद्यालय (हिंदू कॉलेज) के छात्र हैं। गिरफ्तार छात्रों ने एनसीबी दिल्ली टीम को ड्रग्स के विक्रेताओं और रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है, जिसके बाद टीम ने जांच और तेज कर दी है।  अधिकारियों को शक है कि रैकेट बड़ा है और नए साल पर ड्रग्स की सप्लाई तेज की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)