क्षेत्रीय समस्याओं के साथ चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत

152

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में देश के आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में लगातार 11 वे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 124 यूनिट रक्तदान हुआ राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भाग लिया शाहपुरा के रविशंकर सोनी ने चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की

जानकारी के अनुसार देवी लाल बेरवा शंकर सिंह राठौड़ एवं पुखराज जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट रहे जिन्होंने औषधि का पौधा लगाकर एवं क्रांतिकारियों के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया और राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में बताया इस मौके पर कांग्रेस के स्थानीय एवं जिले के कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे शाहपुरा के अशोक भारद्वाज ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया शाहपुरा के रविशंकर सोनी ने 1 साल से स्वास्तिक हॉस्पिटल एवं सीएमएचओ द्वारा चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं देने की शिकायत की रक्तदान शिविर में 124 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया इसमें शाहपुरा के पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह भी शामिल है
गौरतलब है कि शाहपुरा के शिक्षकों द्वारा विगत 10 वर्षों से शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है रक्तदान शिविर के साथ ही देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।