कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण को आजीविका का अच्छा अवसर – अशोक असीजा

0
104

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा कम्प्युटराईजड़ एकाउटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा, विशिष्ट अतिथि नेंसर एस्सेसर माधोराम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक प्रेमसिंह पथरी द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम के तहत अतिथियों ने संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार सामग्री का अवलोकन कर उनके हाथ के हुनर की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा ने कहा कि कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण को आजीविका का अच्छा अवसर बताया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। निदेशक प्रेमसिंह पथरी ने 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 प्रशिक्षणार्थियों ने सफल प्रशिक्षण समपन्न करवाया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसटी सरिता शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण का मूल्यांकन जयपुर से आये डोमेन एस्सेसर राकेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क युनिफॉर्म व आवासीय सुविधा देकर प्रशिक्षण दिया गया है। जल्द ही आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वूमेन्स टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफ्ट टॉयज आदि आरम्भ किये जायेगे, प्रशिक्षण लेने की इच्छुक युवक युवती अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।  इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा, गणेश राम, परिचारक महेन्द्र कुमार, सुरज व संस्थान  के अन्य सदस्य भी मौजूद थें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now