नायक समाज के छात्रावास की जमीन आंवटित होने पर एक दूसरे को बधाई दी

0
60

हनुमानगढ़। राजस्थान नायक महासभा की बैठक जयपुर किसान भवन में प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल वर्मा की अध्यक्षता में पूरे राजस्थान के जिलाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में जयपुर में नायक समाज के छात्रावास की जमीन आंवटित होने पर एक दूसरे को बधाई दी। बैठक में हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष निरंजन नायक ने समाज की सहमति से कार्यकारणी का विस्तार किया और कार्यकारणी प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल वर्मा को सुपुर्द की। जिसमें संतोष कुमार चांवरिया को महासचिव, मनीराम लावा को कोषाध्यक्ष, आकाश नायक को जिला संयोजक, गणेशाराम नायक, तेजाराम लावा, कृष्णलाल, रामप्रताप ढेढवाल, सोहनलाल दूपगा, सोहन चारण, प्रेमराज नायक, ताराचंद गिवारडिया, हजारीलाल, मोहन कल्याणा मक्कासर, ईसर खूडिया, राजकुमार, नत्थूराम मलघट, नत्थूराम डागला, सूरजभान खूडिया को उपाध्यक्ष, श्योप्रकाश चिण्डलिया टिब्बी, गोपीराम मलखट, मदनलाल सरपंच, चानणराम लूता, बृजलाल, अमरचंद धारू, मनोज कड़वा, प्रेम मलखट को जिला महामंत्री, दुलीचंद चांवरिया, प्रीतपाल एडवोकेट, विक्रम चांवरिया, सुरेन्द्र नायक, अशोक पाल को विधि सलाहकार, बाबूलाल ढेडवाल को जंक्शन मण्डल महामंत्री, राजेश चारण को टाउन महामंत्री, जीतराम चांवरिया, कुलवंत नायक, मोनू नायक को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

जिलाध्यक्ष निरंजन नायक ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज हित में कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज का प्रतिनिधित्व मिलना खुशी के साथ साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। मुझे आशा ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि पूरी कार्यकारणी समाजहित में हर समय तत्पर रहेगी। जिलाध्यक्ष निरंजन नायक ने कहा कि जयपुर में नायक समाज के छात्रावास के निर्माण के लिए पूरे राजस्थान से समाज के लोग सहयोग करेगे। उन्होने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के छात्रावास निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे कि समाज के बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा मिलेगा और समाज व संगठन मजबूती मिले।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now