अग्रवाल धर्मशाला में वार्डसभा का आयोजन किया

0
51

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा चलाये गये नगरपरिषद आपके द्वार अभियान के द्वितीय चरण के तहत बुधवार टाउन के वार्ड नम्बर 20 व 23 में सुबह 6 बजे से पैदल निरीक्षण किया व उसके बाद टाउन की अग्रवाल धर्मशाला में वार्डसभा का आयोजन किया गया। पैदल निरीक्षण में सभापति सुमित रणवां, पार्षद पूजा बिल्लू सैन, पार्षद शेर सिंह ढिल्लो, पार्षद प्रदीप ऐरी, सतीश बंसल, मन्नु सिंह, एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा, नोड़ल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, कनिष्ठ अभियंता आनन्द कुमार, कनिष्ठ अभियंता सत्यवीर कटारिया, कनिष्ठ अभियंता मेघराज, सहायक लेखाधिकारी करणी सिंह, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पूरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, जिला परियोजना अधिकारी आंचल फुटेला, कनिष्ठ सहायक विक्रम शर्मा, पीएमएवाई से भारत भूषण शर्मा, हिना मुस्कान सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। निरीक्षण के दौरान वार्ड की महिलाओं ने सुबह सुबह घर से बाहर आकर अपनी समस्याएं बताई।

वार्ड की मुख्य समस्या में राम सिंह कॉलोनी में पार्क बनवाने, कारपेट सड़क व बरसात के समय में गंदे पानी की निकासी की बताई। सभापति सुमित रणवां ने वार्ड की नालियों का निरीक्षण करते हुए वार्ड के पानी की निकासी के लिए बड़े नाले के निर्माण के निर्देश दिये, जिसका मार्ग वार्डवासियों की सहमति व पार्षद प्रदीप ऐरी की मंजूरी के बाद प्रदीप ऐरी के घर के नजदीक से होते हुए एसटीपी से जोड़ने के निर्देश दिये। बड़ा नाला बनने से वार्ड में बरसात के समय पानी निकासी में समय भी नही लगेगा और एसटीपी में जोड़ने से पानी निकासी तुरन्त प्रभाव से व तवरित गति से होगी।

इसी के साथ वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि विधायक गणेशराज बंसल आमजन की समस्याओं को भली भांती जानते है, इसके लिए टाउन हिसारिया हॉस्पीटल के पास मुख्य वाटरवर्क्स का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है, जिससे टाउन क्षेत्र में नहरी पानी की सप्लाई होगी व आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इसी के साथ जहां जहां से सड़क टूटी हुई थी, वहां संबंधित अधिकारी को पेचवर्क करवाने के निर्देश दिये। वार्ड सभा के पश्चात टाउन सैन्ट्रल पार्क में बेजुबान पक्षियों को तपती गर्मी में राहत देने के लिए परिण्डे लगाये व उसे नियमित रूप से भरने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की।

सभापति सुमित रणवां ने कहा कि वार्ड वार सभा के कारण आमजन में जागरूकता आई है और वार्ड की महिलाएं जो घर के काम काज के कारण कार्यालय तक पहुचने में सक्षम नही होती है वह भी जागरूक होकर अपनी समस्यां हमे बता रही है। उन्होने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आमजन को राहत तो मिलेगी व साथ ही अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक होगे। उन्होने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि सभी लोग वार्ड वार सभा में शामिल होकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाये, ताकि उसका समाधान हो सके। गुरूवार को जंक्शन वार्ड नम्बर 4 व 5 में निरीक्षण व सभा का आयोजन होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now