जिले भर में कोरोना योद्धा करेगे कोरोना पीड़ितों की सहायता – जिलाउर रहमान

0
151

-पीसीसी सचिव ने सर्किट हाउस में कोरोना योद्धा टीम के सदस्यों की ली बैठक
हनुमानगढ़।
 सोमवार को हनुमानगढ़ आये पीसीसी सचिव व जिला प्रभारी जियाउर रहमान ने जंक्शन सर्किट हाउस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्ति कोरोना योद्धाओं की बैठक ली। बैठक से कोरोना योद्धाओं ने विधायक चैधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में जिला प्रभारी व पीसीसी सचिव जियाउर रहमान का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। ज्ञात रहे कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान द्वारा आॅटरीच प्रोग्राम के तहत कोरोना पीड़ित परिवारों की सहायतार्थ प्रत्येक जिले में कोरोना योद्धा टीम का गठन किया गया है जिसमें विधायक चैधरी विनोद कुमार की अनुंशसा पर हनुमानगढ़ विधानसभा में 20 कांग्रेस कार्यकर्ताओं उक्त कमेटी का सदस्य बनाया गया है। सोमवार को कोरोना योद्धा टीम के सदस्यों की बैठक जिला प्रभारी व पीसीसी सचिव जियाउर रहमान ने बैठक ली। बैठक में जिला प्रभारी ने आॅनलाईन फाॅम के माध्यम से सभी सदस्यों को कोरोना पीड़ित परिवारों के चयन हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने बताया कि उक्त टीम विशेष सर्वे कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करेगी व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवायेगी। कोरोना योद्धा टीम के सदस्य अश्विनी पारीक ने बताया कि कोविड़ से पीड़ित जिन परिवारों ने अपने सदस्य, रोजगार को खोया है, टीम उन परिवारों तक पहुचकर उन्हे हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेगी। उन्होने बताया कि कोविड़ के कारण जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खो दिया है उन्हे विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, रोजगार व आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने में प्रयारत रहेगी। उन्होने बताया कि उक्त महामारी ने हर व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ा है और उस प्रभाव को राहत देने के लिये यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसका अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर विधायक चैधरी विनोद कुमार, विधायक अमित चाचाण, विनोद गोठवाल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, श्रवण तंवर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, उपाध्यक्ष तरूण विजय, ब्लाॅक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, मनोज सैनी, नवीन मिढढ़ा, गुरप्रीत सिंह, कोरोना योद्धा अवतार सिंह, मुकेश भार्गव, शब्बीर मोहम्मद, अब्दुल हाफिज सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now