राजस्थान के इन दो शहरों में बढ़े कोरोना महामारी के केस

0
873

राजस्थान: एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर सजगता और सख्ती बरतने की बात हो रही है तो दूसरी ओर विदेश से आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लापरवाही राजस्थान पर भारी पड़ रही है। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 8 केस सामने आए। इनमें भीलवाड़ा के 6 और जयपुर के 2 मरीज शामिल हैं।

कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बावजूद स्पेन से दंपति अपने 4 महीने के बच्चे के साथ दुबई के रास्ते दिल्ली आ गए और फिर दिल्ली से टैक्सी लेकर जयपुर के रामनगरिया इलाके में एक होटल में पहुंचे हैं। यह कपल रात 12:00 बजे बुधवार को दिल्ली से चला और सुबह 3:00 बजे जयपुर के एक होटल में कमरा ले लिया वहां जब तबीयत बिगड़ी तो सुबह 4:00 बजे सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचे और वह कोरोना वायरस से संक्रमित मिलें।

वहीं जयपुर में स्विजरलैंड से लौटे एक व्यक्ति और यूएस से लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। महिला वैशाली नगर की रहने वाली बताई जा रही है। इससे पहले भीलवाड़ा में संक्रमित होने वाले छह लोगों में से तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर हैं।

ये सब शहर के एक निजी अस्पताल में काम करते थे। घटना के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। प्रदेश में अब तक 17 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। शुक्रवार को ही कोरोना का इलाज करा चुके इटली के पर्यटक की मौत हो गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत की वजह कोरोना न होकर कुछ और थी।

भीलवाड़ा हाई अलर्ट पर-
भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने लोगों से घर में ही रहने को कहा है। प्रशासन ने लोगों से कहा है- दैनिक जरूरतों का सामान लेने के लिए सुबह 7-10 और शाम को 5-7 बजे के बीच ही घर से बाहर निकलें। जिले में सभी प्रकार के वाहनों के परिवहन पर भी रोक लगा दी गई है।

आपको बता दें, शुक्रवार तक भारत में कोरोना के मरीजों के संख्या बढ़कर 248 हो गई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबलपुर में सामने आए इन मामलों में मरीज दुबई और जर्मनी की यात्रा से लौटे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now