कांग्रेस सरकार घोषणा पत्र में दिये गये वचन की पालना करे – छोटीलाल बुनकर

0
179
– आंगनवाड़ी कार्मिको सहित सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग
हनुमानगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ़ जिले में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिन एवं ग्राम साथिनों आम सभा की बैठक मुस्लिम धर्मशाला (हनुमानगढ़ टाऊन) परिसर में आयोजित की गई। प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पारित कर आंगनबाड़ी मानदेय कार्मिको को नियमित करने व मानदेय वृद्धि करने की मांग सरकार से की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के संस्थापक संरक्षक छोटीलाल बुनकर ने बताया कि कांग्रेस के विधानसभा चुनाव 2018 के घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा सहयोगिन, साथिनों सहित राज्य में विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारी बनाने का वचन दिया था, परन्तु 3 वर्ष पश्चात भी इस सरकार ने नियमित राज्य कर्मचारी नहीं बनाया है। सरकार को घोषणा पत्र में दिये वचन को निभाते हुए सभी मानदेय एवं संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारी बनाना चाहिए जब तक इन्हें न्यूनतम मजदूरी के समान 18000 रूपये मानदेय देना चाहिए। सभा में भवन किराया राशि बढ़ाना एवं बकाया भुगतान करना स्वयं सहायता समूह को पोषाहार आपूर्ति राशि का भुगतान करना, एएनएम प्रशिक्षण में 15 प्रतिशत पर आरक्षित है। इन्हें भर्ती में आरक्षण देने की मांग की गई। कोविड-19 कार्य की प्रोत्साहन राशि 2000 रूपये प्रतिमाह दी जाए। आशा सहयोगिन व साथिनों को भी पदोन्नति का अवसर दिये जाने आशा सहयोगिन कार्मिको को केन्द्र की सूची में जोड़ने की मांग की गई। पोषण ट्रैकर को बन्द करवाया जाए जिसे बहुत परेशानी होगी। बैठक को प्रदेशाध्यक्ष पूजा राठौड़, प्रदेश महामंत्री गायत्री महावर, गंगानगर जिला अध्यक्ष सीता स्वामी, बीकानेर जिला अध्यक्ष सरोज शर्मा, हनुमानगढ़ प्रभारी सीमा भाटी, कार्यकर्ता सरोज सुखपाल, किरण चन्द्रकान्ता, रीतू आशा सहयोगिन, पदमा, आशा सहयोगिन, सन्तोष वर्मा, कौशल्या ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।