कोर्ट ने संजय सिंह को पेशी के दौरान मीडिया से बात नहीं करने के दिए निर्देश, 3 दिन की रिमांड बढ़ी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज मंगलवार को आप सांसद संजय सिंह को राहत नहीं मिली है। दरअसल ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

0
76

दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज मंगलवार को आप सांसद संजय सिंह को राहत नहीं मिली है। दरअसल ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद सांसद संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने संजय सिंह की हिरासत को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है, जबकि ईडी ने संजय सिंह की 5 दिन की रिमांड मांगी थी। ईडी ने कोर्ट में बताया कि संजय सिंह ने घूस मांगी थी लेकिन पेमेंट नहीं हुआ था।

विदेशी धरती पर बना सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, जानें इसके बारें में सबकुछ

आपको बता दें कि ईडी ने कोर्ट से आप नेता संजय सिंह द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने का हवाला देते हुए हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। ईडी ने कोर्ट से संजय सिंह की रिमांड मांगते हुए दावा किया कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि कॉल डेटा रिकॉर्ड और पुराना फोन भी रिकवर नहीं है। ईडी ने आरोप लगाया कि संजय सिंह अपने पुराने फोन के बारे में नहीं बता रहे हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि 5 दिन बाद भी ईडी को अभी तक मोबाइल डेटा प्राप्त नहीं हुआ है ?  यदि वे सीडीआर पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हैं तो क्या यह माना नहीं जाएगा ।

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, Video जारी कर किया ऐलान

अदालत में पेशी के दौरान आप नेता संजय ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोग हमारे साथ और बेईमान पीएम मोदी के साथ हैं। सुनवाई के दौरान संजय ने कहा कि रात के साढ़े 10 बजे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है। पूछने पर बताया गया कि तुगलक रोड़ थाने। मैने पूछा कि क्या जज की इजाजत ली है। मेरे अड़ने पर उन्होंने कहा कि लिख कर दीजिए, मैने लिखकर दिया। दूसरे दिन भी यही हुआ इसका मतलब इनका कोई दूसरा ऐजेंडा है।  ईडी ने अपने जबाव में कहा कि वह संजय सिंह को तुगलक रोड थाने नहीं लेकर गए थे। पूछताछ के लिए अन्य कई जगह पर ले जाया गया।  सिंह की निशान देही पर कई अहम जानकारी जुटाई गई हैं। हालांकि न्यायधीश ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। दोनो पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अभिनेत्री शहनाज गिल हुई हॉस्पिटल में भर्ती, फैंस को इंस्टाग्राम लाइव होस्ट से दी जानकारी

आपको बता दें कि कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह को पेशी के दौरान मीडिया से बात नहीं करने का निर्देश दिया और कहा कि इससे सुरक्षा संबंधी समस्या पैदा होती है। इसके साथ ही जज ने मीडियाकर्मियों को भी यह निर्देश दिया कि जब उन्हें (संजय) पेशी के लिए लाया जा रहा हो तो वे उनसे सवाल न पूछें।