LG नजीब का अचानक इस्तीफा, यहां जानें केजरीवाल और जंग के 5 बड़े विवाद

0
311

दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को अचानक इस्तीफा दे दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ तल्ख रिश्तों को जंग के इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह नहीं माना जा रहा है। दरअसल, वे पिछले कुछ महीनों से ही पद छोड़ने के बारे में सोच रहे थे।

इस पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने पूछा- ”मोदी और केजरीवाल में क्या डील हुई? अगर कोई आरएसएस नेता एलजी बना तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी।” बता दें कि 65 साल के जंग को यूपीए सरकार के वक्त 2013 में एलजी बनाया गया था। मोदी सरकार ने ढाई साल के दौरान कई राज्यपाल बदले, लेकिन पूर्व आईएएस अफसर जंग बरकरार रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होम सेक्रेटरी रहे अनिल बैजल को नया उपराज्यपाल बनाया जा सकता है।

केजरीवाल और जंग के 5 बड़े विवाद

  • दिल्ली सरकार और नजीब जंग के बीच विवाद उस वक्त काफी गहरा गया था। जब दिल्ली महिला आयोग में दिलराज कौर की नियुक्ति को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निरस्त कर दिया था। केजरीवाल के इस फैसले के बाद LG हाउस ने दिल्ली सरकार के दिल्ली के लोगों की समस्याएं और उनका समाधान बताने के लिए बनाए गए दिल्ली डायलॉग कमिशन (डीडीसी) से जुड़ी फाइलें मांगी थीं।
  • दिल्ली सरकार और जंग के बीच मामला उस समय भी गरमा गया था। जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को लेकर अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग आमने-सामने आ गए थे।
  • डीईआरसी प्रमुख को हटाए जाने को लेकर विवाद : Delhi Electricity Regulatory Commission के अध्यक्ष को हटाए जाने को लेकर नजीब जंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जंग छिड़ गई थी। केजरीवाल ने आयोग की अध्यक्ष की नियुक्ति को रद्द कर दिया था।
  • दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने सामन आई, और इस बार टकराव का कारण था आप विधायकों के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि में 10-10 करोड़ की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर। दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव पर जंग ने रोक लगा दी थी।
  • दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच का झगड़ा उस समय और बढ़ गया था जब एलजी ने दिल्ली सरकार के फैसलों पर नजर रखने के लिए एक तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया था। ये कमेटी दिल्ली सरकार की 400 फाइलों के जांच के लिए बनाई गई थी। एलजी की इस तीन सदस्यों वाली समिति में पूर्व सीएजी वीके शुंगलू, पूर्व चीफ इलेक्शन ऑफिसर एन. गोपालास्वामी, पूर्व चीफ विजिलेंस कमिश्नर प्रदीप कुमार के नाम शामिल थे।
इस्तीफे पर आप नेताओं ने क्या कहा?
  • सीएम केजरीवाल ने कहा, ” जंग साहब का इस्तीफा बहुत हैरान करने वाला है। भविष्य के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”
  • मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, ”जंग साहब को भविष्य की शुभकामनाएं। कठपुतली की डोर जिसके हाथ में है, उन्हें भी सद्बुद्धि दे ईश्वर। जंग साहब के बाद भी जंग जारी रहेगी क्या?”
  • डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ”तमाम खट्टे-मीठे अनुभवों के बावजूद कह सकता हूं कि नजीब जंग साहब के साथ हमने मिलकर दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया। भविष्य के लिए शुभकानाएं।”
  • कुमार विश्वास ने कहा, ”जंग भले आदमी हैं, वे केंद्र के साथ फंस गए थे। हमारी सरकार के साथ कई मुद्दों पर उनका मतभेद रहा।’

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो