महिला सुरक्षा के लिये कठोर कानून बनाने की मांग, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
284
हनुमानगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी हनुमानगढ़ के आह्वान पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया कि देश एवं प्रदेश में महिलाओं पर हमले बढ़े हैं आए दिन बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन केंद्र सरकार कोई ठोस कानून नहीं बना रही है अभी हाल ही में 21 वर्षीय साबिया सेफ जो कि दिल्ली पुलिस डिफेंस में कार्यरत थी 27 अगस्त की शाम को कुछ दरिंदों ने अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया उसके बाद उसके शरीर को बुरी तरह से नोंचा गया ओर करीब 50 जगह उसके शरीर पर चक्कू के निशान थे उसके विभिन्न अंगों को काट दिया गया इस घटना ने संपूर्ण देश को शर्मसार किया है जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्षा कॉमरेड चंद्रकला वर्मा ने कहा कि देश एवं प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध के खिलाफ कड़े से कड़े कानून बनाए जाएं ताकि घिनौनी हरकत करना तो दूर कोई ऐसा करने के बारे में सोच भी ना सके उन्होंने कहा कि साबिया सेर के हत्यारों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए अन्यथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आगामी दिनों में पूरे देश के अंदर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र एवं राज्य सरकार की होगी। सभा को सीटू जिलाध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह ,गांव मक्कासर के सरपंच कामरेड बलदेव सिंह, कॉमरेड बीएस पेंटर ,कॉमरेड सरबजीत कौर कॉमरेड आमिर खान,कॉमरेड बसंत सिंह ने भी संबोधित किया इसके बाद जिला कलेक्टर के मार्फत श्रीमान राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि दोषियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए आज की सभा में कॉमरेड वारिस अली ,कॉमरेड शिवकुमार ,कॉमरेड रिछपाल सिंह ,कॉमरेड गुरनाजब सिंह कॉमरेड मोहन डबली,कॉमरेड कमल प्रभात ,कॉमरेड मुकद्दर अली ,कॉमरेड सुल्तान खान ,कॉमरेड मंटू मंडल ,कॉमरेड सुखविंदर सिंह ,कॉमरेड प्रियंका मंडल ,कॉमरेड भंवरी देवी ,कॉमरेड धनराज ,कॉमरेड यासीन खान , व बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कॉमरेड अमीर खान ने जानकारी दी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now