दलित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग

0
306
धानका समाज ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। नोहर तहसील के गांव बरवाली में दलित परिवार के साथ मारपीट व अतिक्रमण तोड़ने के मामले की निष्पक्ष जाँच करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि नोहर तहसील के गाँव वरवाली में रणवीर धानका का इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत एक आवासीय मकान बना हुआ था जिसेरास्ता विवाद के चलते द्वेष भावना में तोड़ा गया है जबकि रास्ते का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। यह प्रकरण कोर्ट में चलने के बावजूद पूरे मकान को भी द्वेष भावना से तोड़ दिया गया तथा परिवार के साथ प्रशासन द्वारा र्दुव्यवहार व मारपीट भी की गयी। इससे दुखी होकर परिवार की बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद राजकीय कार्य में बाधा डालने का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर धानका समाज व दलित समाज में  आक्रोश पैदा हो रहा है। ज्ञापन में उक्त मामले की  निष्पक्ष जाँच करवाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की गई है ओर जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने पर धानका समाज व दलित समाज द्वारा आन्दोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी गयी है।प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश प्रभारी इंद्रकुमार निनानिया,हरीश पेंटर, जोगेंद्र खन्ना,देवीलाल फ्रंड,पवन लुगरिया,राधेश्याम खरेरा, ओम मावर,संजय होटला, किशन बागड़ी आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।