प्रशासन को सद्धबुद्धि देने की मांग, आर्य समाज ने करवाया सद्धबुद्धि यज्ञ

0
245
– रोजी रोटी की लड़ाई के लिये 7 को निकालेगे जनआक्रोश रैली
हनुमानगढ़ । टाउन के जिला अस्पताल के आगे अनिश्चित धरने के सातवें दिन गुरूवार को आर्य समाज के सदस्यों द्वारा प्रशासन को सद्धबुद्धि देने की कामना को लेकर सद्धबुद्धि यज्ञ किया गया। जिला अस्पताल बचाओ समिति के सदस्य भगवान सिंह खुड़ी ने बताया टाउन स्थित जिला अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर शहर के जागरुक नागरिकों द्वारा जिला अस्पताल बचाओ संघ समिति के बैनर तले लगातार धरना दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि टाउन में रहने वाले लोग जिनकी रोजी रोटी व व्यापार उक्त राजकीय अस्पताल के कारण चल रहा है उन सभी जागरूक लोगों द्वारा उक्त धरना प्रदर्शन में तन मन धन से सर्मथन दिया जा रहा है। कुछ राजनैतिक हैसियत वाले लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी छोटे बड़े व्यवसायों को खत्म करने पर तुले है। उन्होंने कहा यह बेस हॉस्पिटल को यहां से स्थानातंरित कर नवा बाईपास पर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सन 1976 में इस जिला अस्पताल की नींव रखी थी तब से  हनुमानगढ़ टाउन के भामाशाहो द्वारा आमजन की सेवार्थ उक्त अस्पताल को अपनी खून पसीने की कमाई से सिंचा है जिस कारण राजकीय अस्पताल इस मुकाम पर पहुंचा है । इसी बेस हॉस्पिटल के द्वारा ही हनुमानगढ़ को मेडिकल कॉलेज मिला है।  जिस नीव पर मेडिकल कॉलेज बन रहा है उसी नियम को हटाने का काम चंद राजनीतिक लोगों द्वारा अपने फायदे के लिए किया जा रहा है। पहले मेडिकल कॉलेज टाउन जंक्शन रोड पर स्वीकृत किया गया था और इस बेस हस्पताल को पहले 9 मंजिला का नक्शा पास हुआ लेकिन किन्ही कारणों से उसे केंसिल के फिर 6  मंजिला बनाने के नक्शे पास किए गए थे। लेकिन चंद राजनीतिक लोगो द्वारा अपने फायदे को देखते हुए मेडिकल कॉलेज को नवा बाईपास पर  स्थानांतरण कर दिया गया और अब उसी मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल बनाने बात कर रहे हैं । लेकिन यह हनुमानगढ़ वासियों को कतई मंजूर नहीं । उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ टाउन वालों को मेडिकल कॉलेज बनने में कोई  भी आपत्ति नहीं है , लेकिन बेस हॉस्पिटल हनुमानगढ़ टाउन को ही रखा जाए और  इसमें विस्तार किया जाए । उन्होंने कहा कि जब तक मेडिकल कॉलेज में जिला हस्पताल के प्रस्ताव को कैंसिल नहीं किया जाता तब तक हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा ।और आने वाले दिनों में इसे और उग्र किया जाएगा ।  इस मौके पर सभी धरने पर बैठे लोगों ने आर्य समाज द्वारा किये गये उक्त सद्धबुद्धि यज्ञ में आहुति डालकर प्रशासन को सद्धबुद्धि देने की कामना की। इस मौके पर आर्य समाज से आनंद मोहन आर्य, राजेश वर्मा, जाकिर हुसैन, दिनेशदत्त शर्मा, पार्षद मनोज बंसल, पूर्व पार्षद देवेन्द्र पारीक, चाननराम चौधरी, मदन पुनियां, प्रदीप ऐरी, सिराजुद्दीन चायल, नवाब अली, कालू सहारण, भुप सिंह, लेखराम खिच्ची, नरेन्द्र शर्मा, रणदीप सिंह, योगेश शर्मा संजीव मेघवाल, भीम सिंह ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। जिला अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति के सदस्य देवेन्द्र पारीक ने बताया आगामी 7 दिसम्बर 2021 मंगलवार को जन आक्रोश रेली का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारीयो को लेकर सभी कार्यकर्ता नजदीक के गांवों में जनसम्पर्क करना आरम्भ कर दिया है । इस दिन हजारो कि संख्या में जागरूक नागरीक उपस्थित होगे । सरकार व स्थानिय राजनेताओं को बता देगे कि टाऊन के नागरीक अपने हको के लिये लड़ना जानते है । सभी जागरूक नागरीक 7 दिसम्बर 2021 मंगलवार को 10ः00 बजे धरना स्थल पर पहुचने का अहवान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।