शिक्षा विभाग के कार्मिकों को वेक्सीनेशन ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग

0
169
मन्त्रालयिक कर्मचारियों ने सौंपा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
हनुमानगढ़। शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की ड्यूटी से मुक्त करने की मांग को लेकर मंगलवार राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के सदस्यो ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल संगठन के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की वेक्सिनेशन में बार बार ड्यूटी लगाई जाती है।शर्मा ने बताया कि  चूंकि शिक्षा विभाग में जुलाई माह में कार्यालय कार्य, प्रवेशोत्सव, टीसी जारी करने व शाला दर्पण पर विभाग द्वारा जारी गाईड लाईनस की प्रविष्टियां एवं अन्य गतिविधिया मंत्रालयिक कर्मचारियों के द्वारा सम्पन्न कराई जाती है।उन्होंने बताया कि सप्ताह में लगभग दो या तीन बार वैक्सीनेशन कार्यक्रम दोहराया जाता है जिसमें शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगने से विद्यालयों के उपरोक्त सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।ज्ञापन में शिक्षा विभाग के कार्मिकों को वैक्सीनेशन ड्यूटी से मुक्त किया करने की मांग की गई है जिससे कि विभागीय कार्यो की सही समय पर किर्यान्वती सम्भव हो सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now