विश्वकर्मा लोहकला कौशल विकास बोर्ड का गठन करने की मांग

0
205

हनुमानगढ़ । लोहार महासभा राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष अशोक धरू के नेतृत्व मैं आज माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया । इस मोके पर उन्होंने कहा कि लोहार पंचाल समाज को राजस्थान में ओबीसी वर्ग में अति पिछड़ा जातियों में समलित करने व विश्वकर्मा लोहकला कौशल विकास बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अशोक  धरू ने बताया कि लोहार पांचाल समाज राजस्थान के हर जिले हर गांव में निवास करता है उनके जीवन व्यापन का मुख्य स्रोत लोहे से सम्बंधित कारोबार था ।  जिसमें लोहार पाचाल समाज द्वारा लोहे संबंधी औजार बनाना आदि था ।

जब मशीनी युग नहीं था तब देश की उन्नति और विकास में लोहार पाचाल समाज का काफी योगदान रहा है । उनके द्वारा गांवो में किसान भाइयों के लिए खेती से संबंधित ओजार और लगभग हर देशवासी के लिए लोहे से संबंधित जो भी जरुरी कार्य था वो किया जाता था । लेकिन आज इस आधुनिक युग में मशीनरी तंत्र से तथा आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका पूरा व्यवसाय खत्म हो गया है । समाज की सामाजिक,आर्थिक, राजनीतिक स्थिति दयनीय होने के कारण आज भी समाज के 99 प्रतिशत परिवार गरीबी में गुजारा कर रहे हैं । समाज का हर युवा आज बेरोजगारी के कगार पर आ गया है ।

आपसे मांग करते हैं कि लोहार पाचाल समाज को ओबीसी वर्ग अति पिछड़ी जातियों में सम्मिलित किया जाए और लोहार पाचाल समाज के लिए अलग से विश्वकर्मा लोहकला  कौशल विकास बोर्ड का गठन किया जाए, जिससे वो अपने पारम्परिक लोहे के ज्ञान से देश की उन्नति और विकास के मार्ग में सहयोगी बने, और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए प्रदेश की मुख्यधारा में जूड़ सके ।  इस मौके पर नरेश खींची, अशोक मंत्री, विनोद खींची, नरेश खींची, अनिल खींची, विजयपाल खींची, नंदू मोयल,संजय धरू, निर्मल धरा, मनीराम मोयल,सूरजमान चौहान, आयुष धरु, दीपक धरा, अशोक धरु,भंवर खींची, पंकज चौहान, विजय धरु, संजय खींची, मनोज खींची, राजेंद्र खींची आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।