हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के अंतर्गत आने वाले चक 8 एचएमएच स्थित प्राचीन भद्रकाली माता मंदिर की विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन सहित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मंदिर को वर्तमान में मिल रही फीडर संख्या 3 की विद्युत आपूर्ति को हटाकर फीडर संख्या 1 से जोड़ने की मांग की गई है, ताकि मंदिर में सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध हो सके। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भद्रकाली माता मंदिर क्षेत्र के प्राचीन और आस्था का केंद्र है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वर्तमान में इस मंदिर को कृषि उपयोग के लिए निर्धारित फीडर संख्या 3 से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जो केवल छह घंटे ही चालू रहती है। इससे मंदिर में दिन के अधिकांश समय विद्युत व्यवस्था बाधित रहती है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में बिजली की कमी के कारण न तो पंखे और कूलर चल पाते हैं और न ही श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था हो पाती है। इस कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होती है। साथ ही, मंदिर प्रांगण में धार्मिक आयोजन या उत्सवों के समय भी बिजली की समस्या आड़े आती है।
ग्राम पंचायत प्रशासक रोहित स्वामी ने ज्ञापन में मांग की है कि मंदिर की विद्युत लाइन को गांव की घरेलू आपूर्ति वाली फीडर संख्या 1 से जोड़ा जाए, जिससे वहां चौबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति संभव हो सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पंचायत प्रशासन का कहना है कि यह महज एक तकनीकी बदलाव है, जिसे स्थानीय बिजली विभाग के सहयोग से आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि धार्मिक स्थल पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे।
इस मौके पर सरपंच रोहित स्वामी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश पुरी, जसप्रीत सिंह ढिल्लों, संजय, सुनील टाक, पीयूष मोंगा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।