विपक्ष के हंगामे के बीच संसद पहुंचे पीएम मोदी लेकिन रहे खामोश

0
367

दिल्ली: बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरकार विपक्ष के इतने हल्ले के बाद संसद पहुंच ही गए। लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद, नोटबंदी के मुद्दे पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुपचाप बैठे सब सुनते रहे। भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।

संसद में विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि, ‘आज प्रधानमंत्री के लोकसभा में मौजूद रहने के बावजूद, विपक्ष सदन को काम करने क्यों नहीं दे रहा है। हंगामा करना विपक्ष की आदत हो गई है।’ वेंकैया ने प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का मसीहा बताया। उन्होंने कहा, ‘गरीब लोग चाहते हैं कि नोटबंदी सफल हो, वे लोग प्रधानमंत्री को मसीहा की तरह देखते हैं।

वापस नहीं लेंगे नोटबंदी का फैसला
विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि लोगों को हो रही असुविधा को लेकर सरकार अपने फैसले पर फिर से विचार करे। इस पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को साफ कर दिया कि नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना फैसला वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि ‘वापस लेना मोदी जी के खून में नहीं है।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now