हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

0
230
हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम में धांधली के लगाए आरोप हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम निष्पक्ष रूप से जारी करने की मांग
हनुमानगढ़। राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2020 के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के चलते हनुमानगढ़ स्टेनो के विद्यार्थियों द्वारा माननीय जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को माननीय रजिस्ट्रार महोदय हाईकोर्ट एवं माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। हनुमानगढ़ के स्टेनो विद्यार्थियों द्वारा ज्ञापन में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी के संबंध में भारी रोष व्यक्त किया और उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच की मांग करते हुए परीक्षा परिणाम को सुधारकर जारी करने की अपील की। परीक्षा के समय भी हुई तकनीकी खामियों के बारे में संपूर्ण राजस्थान में धरने प्रदर्शन हो चुके हैं और 30 जून को घोषित परीक्षा परिणाम को लेकर भी सभी जिलों में विद्यार्थियों द्वारा धरने प्रदर्शन एवं ज्ञापनों का दौर जारी है। कोविड महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों ने माननीय हाईकोर्ट से शीघ्र निस्तारण एवं निष्पक्ष परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की। विद्यार्थियों के प्रतिनिधि सुनील, मानवेंद्र, तरूण, मनीष, पंकज, अनुज, दीक्षा, पूजा, कविता, संदीप, शुभम, हरिओम आदि इस मौके पर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।