जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिये मकान बना की पहल

0
976

सेवादारों ने आपसी सहयोग से बनाया जरूरतमंद का मकान
हनुमानगढ़। 
पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान कमरे की छत्त गिरने से खुले आसमान में सोने को मजबूर एक जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार आगे आए। डेरा सेवादारों ने हनुमानगढ़ जंक्शन की भट्टा कॉलोनी निवासी इस जरूरतमंद परिवार को दस घंटे में मकान बनाकर देकर अपना फर्ज अदा किया। जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर को हनुमानगढ़ जंक्शन की भट्टा कॉलोनी, वार्ड नम्बर 12 निवासी मजदूरी करने वाले रामवीर पुत्र मंगलाराम की पत्नी कविता, बेटा अमित व हेमल बारिश होने के कारण घर में बने कमरे में बैठे थे। तभी तेज बारिश के चलते मकान की छत्त गिर गई और तीनों मलबे तले दब गए। एक बालक का हाथ टूट गया और सिर में चोट लगी। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर, छत्त गिरने से कमरे में रखे घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचा। मौके पर एकत्रित मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। इसी दौरान रामवीर के परिवार ने मकान बनाकर देने के लिए डेरा सच्चा सौदा सिरसा के हनुमानगढ़ ब्लॉक के जिम्मेदार 15 मैम्बर श्यामलाल गर्ग इन्सां व ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां से सम्पर्क किया। इसके बाद सेवादारों ने आपसी सहयोग से रामवीर को मकान बनाकर दिया। सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ मकान का निर्माण कार्य शाम 7 बजे पूर्ण हो गया। सेवादारों की ओर से रामवीर के परिवार को कमरा व रसोई का निर्माण करवाकर दिया गया। मकान बनने पर रामवीर व उसके परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मकान बनाने के लिए रामवीर व उसके परिवार के सदस्यों ने डेरा सेवादारों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्य में 15 मैम्बर श्यामलाल गर्ग इन्सां, सुरेश मरेजा इन्सां, नरेश नारंग इन्सां, 45 मैम्बर बहन रेशमा इन्सां, सन्तोष नारंग इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां, सुजान बहन चन्द्रा इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now