बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामो से मेहनतकश जनता का बुरा हाल

0
347

हनुमानगढ़। सीटू के राज्य आह्वान पर हनुमानगढ़ जिले में सीटू के श्रमिक संगठनों द्वारा लगातार बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामो से मेहनतकश जनता का बुरा हाल है इसी प्रकार करोना महामारी के कारण हजारों लोगों की नौकरियां चली गई उनका रोजगार छिन गया हजारों श्रमिकों को लॉकडाउन का वेतन भी नहीं मिला राज्य सरकार से यह अपेक्षा थी की श्रमिक वर्ग की ₹26000 की न्यूनतम वेतन की मांग मानकर सरकार श्रमिकों को राहत प्रदान करेगी लेकिन राज्य सरकार खुद अपनी 300 रुपये दैनिक न्यूनतम मजदूरी की घोषणा से भी मुकर गई जो बहुत ही खेद का विषय है आज निम्न मांगों को लेकर मजदूरों ने प्रदर्शन किए । (1) राज्य में करो ना कॉल में हटाए गए सभी श्रमिकों को से वेतन काम पर रखने के आदेश जारी किए जाएं(2) आसमान छूती महंगाई पर रोक लगाओ डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम कम किए जाएं( 3) राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित न्यूनतम वेतन हमें मान्य नहीं है इसलिए न्यूनतम वेतन ₹26000 प्रतिमाह किया जाए (4 )चारों लेबर कोर्ट कानून वापस लिए जाएं (5) ठेका प्रथा समाप्त करो ठेका श्रमिकों को भी रेगुलर के समान वेतन व अन्य लाभ दिया जाए (6) सभी योजना कर्मियों को राज्य कर्मचारी घोषित करो उन्हें श्रमिक मानकर उसके अनुसार उन्हें सभी सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए (7) मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम और ₹700 दैनिक वेतन दिया जाए तथा मनरेगा को शहरी क्षेत्र में भी लागू किया जाए आज के प्रदर्शन में सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह जी सीटू राज्य उपाध्यक्ष कामरेड रामेश्वर वर्मा सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर कामरेड वारिस अली कामरेड आमिर खान अनाज मंडी के जिला अध्यक्ष कामरेड मुकद्दर अली कामरेड वाली शेर कामरेड सत्रोहन राम नारायण राम सहीराम  कामरेड भैरव वर्मा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now