दिव्यांग मतदाता जागरूकता ट्राईसाईकिल रैली का आयोजन

0
133

हनुमानगढ। सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिन पर दिव्यांग मतदाता जागरूकता ट्राईसाईकिल रैली का आयोजन जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, हनुमानगढ व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग. हनुमानगढ के संयुक्त तत्वाधान से किया गया। रैली का शुभारम्भ जिला कलेक्ट्रेट परिसर हनुमानगढ से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमति सीमा भल्ला, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, हनुमानगढ श्री विक्रम सिंह शेखावत जी ने हरि झंडी दिखाकर किया। दिव्यांग मतदाताओं ने भारी संख्या में पहुँच कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपिल मतदाताओं से की। रैली का समापन नवज्योति कॉलेज आफ स्पेशल एजुकेशन महाविद्यालय परिसर में किया गया।

सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिन कि थीम हरा होने के कारण और ये धरती मां सदा हरी भरी रहे इसी प्रेरणा से 50 पौधों का रोपण दिव्यांगजनों एवं अतिथियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पी.डबल्यू.डी. आईकन श्री सन्दिप मान, श्रीमति प्रवेश सोलंकि उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री भारत भुषण जी, स्काउट एण्ड गाइड अधिकारी, श्री विक्रम सिंह भाटी आरसीएचओ चिकित्सा विभाग, श्रीमति हेमलता जी नगर परिषद हनुमानगढ., श्री तरसेम जी स्वीप निर्वाचन विभाग, श्री जगदीश जी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, श्रीमति अरूणा वर्मा, श्री ईस्माइल जी वन विभाग, हनुमानगढ़, श्री भीष्म कौशिक जी संस्था प्रधान, डॉ पायल गुम्बर निदेशक, डॉ रेखा तनेजाप्रींसीपल हनुमानगढ. इनटरनेशनल स्कूल, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सन्दिप मान जी ने सभी को मतदान का महत्व बताते हुए शत प्रतिशत मतदान देने की शपथ दिलवाई व सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।