स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर 101 भागवत गीता की पुस्तकों का वितरण।

0
174

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में 101 भागवत गीता की पुस्तको का वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।सचिव मनोहर सिंह चुंडावत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरंक्षक गोपाल सिंह चुंडावत एवं अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ज्ञानचंद हरवानी ने की मंच संचालन संघठन प्रमुख राजेंद्र जी सैन ने किया । कार्यक्रम में गोपाल सिंह चुंडावत ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में पधारने पर अभिनंदन, स्वागत किया गया।तत्पश्चात सभी 101 पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम पूरी तरह कोरानो गाइडलाइन के तहत संपादित किया गया । अंत में अध्यक्ष हरवानी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया एवं आने वाली 16 तारिक को प्रायोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सोमेंद्र सोनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश जी सेन, उपाध्यक्ष अशोक जी पारीक ,मान सिंह रावत ,सुरेश जी पारीक ,जगदीश जी गर्ग, रमेश जी टेलर ,रामचंद्र साहू, खूबीलाल जी सोनी ,संजय वैष्णव, महावीर टेलर,आनंद सिंह रावत एवं परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं नगर के गणमान्य प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now