डॉक्टर डे पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया

0
197
हनुमानगढ़। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा टाउन के भटनेर पैलेस मेंडॉक्टर डे पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय सराफ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा द्वारा की गयी।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जॉन चेयरपर्सन अमित बंसल व भूतपूर्व रीजन चेयरपर्सन राधा कृष्ण सिंगला थे। कार्यक्रम के तहत नेशनल डॉक्टर्स डे पर सबसे पहले डॉक्टर  सुखबीर सिंह गेट , डॉक्टर भवानी ऐरन , डॉ वी एस तिवारी व डॉक्टर धर्मेंद्र रोज का लॉयन सदस्य श्रीकांत चाचाण , राजेश दादरी,गुरप्रीत सिंह व मोंटी मुंडेवाला द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में डॉ अशोक जांगिड़, डॉ विनोद जाखड़, डॉक्टर डॉ राजीव गोयल व डॉक्टर भजनलाल को लॉयन साथी हरीश जगवानी,  मोंटी मुंडेवाला, योगेश गर्ग व अमित बंसल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
डॉक्टर हरिताशा चौधरी, डॉक्टर नम्रता बंसल का श्रीमती रिया नागपाल तथा डॉक्टर सुमेश खीचड़ व डॉक्टर भजनलाल को लॉयन सोनू नागपाल, बृजमोहन बंसल, रोहित गोयल,योगेश गुप्ता व हरीश जगवानी द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  डॉ मीनाक्षी ऐरन, डॉ नीतू बेनीवाल व डॉ सीमा खीचड़  को लायंस क्लब के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेर मनोज सिंगला, शशांक सिंगला व श्रीकांत चाचाण द्वारा अभिनंदन माल्यार्पण करके  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सराफ ने लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की पूरी टीम द्वारा जिस तरह से डॉक्टर्स डे पर आगे आकर सभी डॉक्टर को जो सम्मान दिया है उसके लिए पूरी टीम का दिल से आभार। अजय सराफ ने डॉक्टर्स डे पर इच्छा जाहिर की कि उन्हें भी लायंस परिवार का सदस्य बनाया जाये। उसी समय तुरंत प्रभाव से जोन चेयरपर्सन अमित बंसल की उपस्थिति में भूतपूर्व रीजन चेयरपर्सन राधाकिशन सिंगला ने अजय सराफ, डॉक्टर वी एस तिवाड़ी , डॉक्टर विनोद जाखड़ , राजेंद्र लदोइया व कमलजीत सिंह को लायंस क्लब इंटरनेशनल के शपथ दिलाते हुए लॉयस क्लब हनुमानगढ़ सिटी का सदस्य मनोनीत किया । आईएनए के जिलाध्यक्ष डॉक्टर भवानी ऐरन ने कहा कि लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी की टीम भविष्य में जब भी उनको याद करेगी तो हम सभी डॉक्टर्स लायंस क्लब के सहयोग से  हमेशा की तरह अपनी सेवाएं देकर समाज सेवा में अपना अहम योगदान देंगे।
उन्होंने शानदार कार्यक्रम के लिए लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी का आभार व्यक्त किया। संयोजक मनोज सिंगला ने बताया कि   1 जुलाई , 2023 शनिवार को नेशनल डॉक्टर्स डे   हनुमानगढ़ शहर मे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रिम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स का सम्मान व अभिनंदन कर मनाया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी शख्सियतो को क्लब द्वारा सम्मानित  किया गया जिसमें शहर के 16 डॉक्टर्स को सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बताया कि हमारे शहर डॉक्टर्स  सेवा कार्य में हमेशा अग्रणी व समर्पित रहते हैं,डॉक्टर्स को भगवान क्यों कहा जाता है आज ये साबित हो गया इतनी व्यस्तता के बावजूद शहर के नामी डॉक्टर्स व स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सभी शख्सियत समय से पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
कार्यक्रम के अंत में सिटी के संरक्षक लॉयन राधाकृष्ण सिगला ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज सिंगला व विशेष सहयोग के लिये शशांक सिंगला का आभार व्यक्त करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया आज के कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन लॉयन गुरप्रीत सिंह ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now