राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया

0
84

हनुमानगढ़। जंक्शन के राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता बाल कल्याण समिति सदस्य एवं संकल्प फाउंडेशन के सचिव एडवोकेट विजय सिंह चौहान, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मोहित बलाडिया, बाल कल्याण समिति सदस्य सुमन सैनी, रामनिवास मांडण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल रेणु ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विजय सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र में नशा तेजी से अपने पैर फैला रहा है आमजन को सतर्क रहते हुए नशा बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की आवश्यकता है।

उन्होंने बालिकाओं को पुलिस प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सहित प्रत्येक महकमा नशा बेचने वालों के प्रति मुस्तैद है और सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए लामबंद है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने कहा कि कुछ लोग शोक में नशा करना शुरू करते हैं परंतु धीरे-धीरे वह इस दलदल में फंस जाते हैं इसलिए अपने घरों के आसपास नशा करने एवं नशा बेचने वालों पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस का सहयोग करें। बाल कल्याण समिति सदस्य सुमन सैनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेटियों को नशा न करने एवं नशा बेचने वालों पर करवाई में सहयोग का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसिपल रेणु ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now