नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान पांचवा दिन भी रहा, निकाली जागरूकता रैली

0
95
हनुमानगढ़।  नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान के तहत पुरुषोत्तम वाला गांव में नागरिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, रैली से पूर्व नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम ने बताया कि नशा किस तरीके से हनुमानगढ़ के युवाओं का भविष्य खा रहा है और उन्हें नकारा बना रहा है। हनुमानगढ़ में बहुत से गांव के गांव नशे की चपेट में आ गए हैं और आने वाला समय इससे भी भयानक होने की संभावना है। इसलिए नशे में पड चुके युवाओं को वापस लाने के साथ-साथ, वह विद्यार्थी जो युवा होने की कगार पर खड़े हैं उन्हें पहले ही नशे के दुष्परिणाम और हानियां बताई जानी चाहिए ताकि कम से कम एक पीढ़ी को तो इससे बचाया जा सके। गौतम ने बताया कि 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उन्होंने नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान की शुरुआत की थी और 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहीदी दिवस तक लगातार हनुमानगढ़ जिले के गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम वे प्रतिदिन 10 किलोमीटर नंगे पैर चलकर करते रहेंगे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल राजेंद्र गिरिधर ने बताया कि नशा समाज को अंदर ही अंदर खोखला बना रहा है जिससे पूरे समाज को मिलजुल कर हटाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान उनके साथ नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्य तपेश कुमार ,सुशील स्वामी ,सचिन कौशिक, धीरेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now