विभिन्न कार्यालयों, संस्थानों, बैंक इत्यादि में मास्क के बिना नहीं हो प्रवेश, रजिस्टर में भी की जाए एंट्री- कलक्टर

0
315

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर  जाकिर हुसैन ने कहा कि विभिन्न सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों, संस्थानों, बैंक इत्यादि में किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाए। साथ ही आने जाने वालों की एंट्री एक रजिस्टर में की जाए। ताकि कोई कोरोना पोजिटिव केस कॉन्टेंक्ट हिस्ट्री वाले लोगों को आसानी से ट्रेस आउट किया जा सके। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर ने ये निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी कार्यालयों, संस्थानों, बैंक इत्यादि में आने वाले लोगों के टैंपरेचर भी मशीन से चौक किए जाएं। साथ ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी सभी जगह किया जाए। इसके अलावा मास्क इत्यादि के निरीक्षण के लिए पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका की टीमें अलग अलग जगह कार्रवाई करे। एसडीएम ने बताया कि जंक्शन और टाउन में एएसआई, नगर परिषद से निरीक्षक और गिरदावर की दो टीमें बनाई गई है। जो अलग अलग जगह निरीक्षण करेगी। जिला कलक्टर ने भीड़ भाड़ वाली जगहों पर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस की ओर से दिन भर में जो भी कार्रवाई कोरोना रोकथाम को लेकर होती है। उसका प्रेस नोट भी प्रतिदिन जारी किया जाए। इसके अलावा जिला कलक्टर ने एनएफएसए में बचे हुए लोगों का सर्वे करने का निर्देश भी दिया। बैठक में जिला कलक्टर  जाकिर हुसैन के अलावा राजस्व अपील अधिकारी  आशाराम डूडी, सीईओ जिला परिषद  परशुराम धानका, एसडीएम  कपिल यादव, पीआरओ  सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, एसीएमएचओ डॉ पवन छींपा, डीएसओ  सुनील घोड़ेला, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता  सुभाष बंसल, सामान्य शाखा प्रभारी  परलेश यादव समेत अन्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now