सिस्टम के भरोसे पर्यावरण संरक्षण संभव नही, सभी को समझनी होगी अपनी जिम्मेवारी – कोठारी

0
295

-विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पौधारोपण अभियान के तहत आंचलिक समिति ने किया पौधारोपण
हनुमानगढ़। 
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी आंचलिक समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत विश्व योग दिवस से पौधरोपण अभियान की शुरूवात की गई। मंगलवार को अभियान के तहत जंक्शन श्रीदेवी पाॅलटैक्निक काॅलेज एवं राजकीय पाॅलटैक्निक काॅलेज में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में आंचलिक समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, संगठन मंत्री आनंद जैन, सहमंत्री नवरत्न बांठिया, समिति सदस्य गौरव जैन, जंक्शन सभा अध्यक्ष मनोज गोलछा, विकास जैन सहित समिति के सदस्यों द्वारा पौधारोपण कर उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया। पौधरोपण करते समय सभी सदस्यों द्वारा नवाकार मंत्र के उच्चारण के साथ पौघारोपण किया। समिति के सदस्यों ने अंगुर, जामुन, नीम, बबुल, चम्पा, चमेली, पीपल सहित त्रिवेणी के पौधो लगाये। समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी ने कहा कि पीपल, बरगद, नीम, बेल आदि ऐसे पौधे है जो सबसे ज्यादा आक्सीजन देते है व लोगों को प्रदूषण से बचाव करते है। पेडृ-पौधा जहां हरियाली बढ़ाते है वही लोगों को गर्मी में छाया भी प्रदान करते है। पेड़ न हो तो जीवन अंसभव है व पर्यावरण असंतुलित हो जायेगा। पेड़-पौधा द्वारा बनने वाली आक्सीजन के कारण ही लोग जिदा रहते है। अगर पेड़ खत्म हुआ तो मानव जीवन में खतरा मंडराने लगेगा। उन्होने कहा कि अगर एक पेड़ पौधा कटता है तो लोग दस पौधा लगाये ताकि आनेवाली पीढ़ी को आक्सीजन की कमी न हो व मास्क न पहनना पड़े। उन्होने सभी सदस्यों से अपील की कि जो व्यक्ति जो पौधा लगाये उसकी सार संभाल का भी जिम्मा ले। पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सिस्टम के भरोस संभव नहीं है यहां सबको मिलकर काम करना होगा और एक ही लक्ष्य तय करना है कि अधिक से अधिक पौधा लगाना है। इस मौके पर श्रीदेवी पाॅलटैक्निक काॅलेज के चैयरमैन आरके जैन ने सभी उपस्थितजनों को हर खुशी या यादगार मौके पर पांच पांच पौधे लगाकर उसकी सार सम्भाल का संकल्प दिलाया। इस मौके पर राजकीय काॅलेज के वरिष्ठ व्याख्याता रमेश कुमार धानक, राकेश बिश्नोई, धर्मवीर माली सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।