जिले भर में मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थलों पर कोरोना से बचाव को लेकर की  गई समझाइश

0
303
बीसीएमओ ने हाथ धोने के सही तरीके की दी जानकारी

हनुमानगढ़। कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान( 21 जून से 30 जून ) के अंतर्गत चौथे जिले भर में मनरेगा श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर जाकर कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन  ने सतीपुरा में एनजीसी नहर और चक 47 एनजीसी में खाले पर कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी कि साबुन से बार-बार हाथ धोएं, मास्क पहनें या मुंह पर कपड़ा लगाएं, कार्य करते समय कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और सार्वजनिक स्थल पर ना थूकें। जिला कलक्टर ने मनरेगा श्रमिकों से कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। राज्य में कोरोना से रिकवरी की रेट 78 प्रतिशत है और मृत्यु दर मात्र 2.3 प्रतिशत् है। लिहाजा मनरेगा मजूदर घर से बाहर कार्य स्थल के लिए बेझिझक निकलें लेकिन सावधानियां पूरी अपनाएं। बिना मास्क घर से ना निकलें और कार्य स्थल पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। जिला कलक्टर ने श्रमिकों से कहा कि घर में जो भी कामगार व्यक्ति हो उसे कहें कि वो अपना कार्य करें ताकि आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े। कोरोना के डर से घर ना बैठें।  जिला कलक्टर ने उपस्थित मजदूरों को कोरोना से बचाव के पोस्टर, स्टिकर का भी वितरण किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद और जनजागरूकता अभियान के सह प्रभारी श्री परशुराम धानका ने कहा कि सरकार ने कोरोना से बचाव की जानकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक देने के लिए 21 से 30 जून तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। जिसका मकसद है कि लोगों के कोरोना के भय से मुक्त करना। ताकि लोग अपनी आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू कर सकें। कोरोना के डर से घर ना बैंठे। लेकिन घर से निकलने पर मास्क समेत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। सीईओ ने बताया कि जिले भर में जिला कलक्टर ने निर्देश पर सभी एसडीएम, बीडीओ, स्कूल के प्रिंसिपल इत्यादि ने मनरेगा स्थलों पर जाकर श्रमिकों को कोरोना से बचाव के उपाय बताने के साथ साथ हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी दी।
बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा ने कार्यस्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों को हाथ धोने का सही तरीका बताया।उन्होने बताया कि 20 सैकेंड तक हाथ धोने चाहिए और इसमें तरीके को याद रखना चाहिए। जिसमें पहले सीधा, फिर उल्टा, फिर मुट्ठी, नाखुन और आखिर में कलाई को धोना होता है। इससे हाथों के बैक्टिरिया, वायरस मर जाते हैं। डॉ ज्योति धींगड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के शरीर में अंदर जाने के दो ही रास्ते हैं एक मुूंह और दूसरा नाक। लिहाजा हाथों को अच्छे से धोना बहुत महत्वपूर्ण है। जिला परिषद में स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी कॉर्डिनेटर श्रीमती सुनीता राठौड़ ने भी स्वच्छता को लेकर जानकारी दी। कि कार्यस्थलों पर स्वच्छता बनाए रखें।
इस अवसर पर पीआरओ सुरेश बिश्नोई, हनुमानगढ़ बीडीओ श्री राधेराम रेवाड़, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता मदन गोदारा, स्वच्छ भारत मिशन आईईसी कॉर्डिनेटर श्रीमती सुनीता राठौड़, जेटीए अनिल शर्मा, सतीपुरा ग्राम सेवक अशोक शर्मा,कनिष्ठ सहायक श्रीमती कुलविंद्र कौर इत्यादि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now