राजकीय चिकित्सालय के विकास के महावीर को समारोह पूर्वक दी विदाई

0
279
चिकित्सालय स्टाफ द्वारा एमपी शर्मा के कार्यकाल को बताया सराहनिय
हनुमानगढ़।जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा के को चिकित्सालय स्टाफ द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी गयी।टाउन स्थित करनी राजपूत धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में लगभग साढ़े 34 वर्ष की चिकित्सा सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए डॉ महावीर प्रसाद शर्मा को सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ दीपक मित्र सैनी सहित हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सीय व नर्सिंग स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएमओ दीपक मित्र सैनी ने डॉ एमपी शर्मा के कार्यकाल की प्रसंशा करते हुएइनके कार्यकाल की सराहना की।उन्होंने कहा कि शर्मा ने जिस जीवटता से राजकीय चिकित्सालय में आमजन के लिए चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने के साथ साथ कायाकल्प व क्वालिटी इंश्योरेंस अवार्ड प्राप्त कर राज्य में जिला चिकित्सालय का नाम रोशन किया वो वाकई काबिले तारीफ है ।सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने कहा कि डॉ एमपी शर्मा ने आमजन के सहयोग से आमजन के ही लिए जिस तरह से चिकित्सालय में सुविधाएं उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य किया उनसे हमे प्रेरणा लेने के साथ साथ इनके द्वारा शुरू किए गए कार्यो को जारी रखने व सुविधाओ को मेंटेन रखना होगा।डॉ एमपी शर्मा ने कहा कि सम्मान के लिए चिकित्सालय में विकास कार्य टीम वर्क से ही हो पाया ।उन्होंने कहा कि यदि टीम का सहयोग नही मिलता तो शायद मैं अकेला चिकित्सालय का कायाकल्प नही कर पाता।उन्होंने अस्पताल के विकास के लिए भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की बात कहते हुए
सहयोग व सम्मान के लिए चिकित्सालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में आज ही के दिन सेवानिवृत हुए डॉ एचपी रोहिल्ला को भी माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर चिकित्सालय स्टाफ द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी। इस मौके पर मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकरलाल सोनी,उपनियंत्रक डॉ.गौरी शंकर,डॉ बृजेश गौडविनोद कटेवा, मनोज शर्मा, विजय शर्मा,अमृतपाल, राजविंदर कौर,धर्मेंद्र रोझ, सुमेश खिच्चड,रमेश बरायच,जगतार सिंह खोसा,ओपी सोलंकी,वेदपाल बिजारणिया,अशोक सहारण,पूर्व सीएमएचओ डॉ अरुण चमड़िया, बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर लेघा,नर्सिंग अधीक्षक सुनील बहल,फार्मासिस्ट नीरज कौशल,कृष्ण जांगिड़ सहित समस्त चिकित्सालय स्टाफ मौजूद था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now