Alert: देखिए FIITJEE कोचिंग संस्थान खुद को बेहतर बताने के लिए दे रहा है गलत विज्ञापन

0
407

शिक्षा का क्षेत्र इतना बड़ा है कि यहां हर कोई खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने में लगा है। जैसाकि हाल ही में कोचिंग क्लास FIITJEE के एक विज्ञापन में देखने को मिला। इस संस्थान ने खुद को अन्य से बेहतर बताने के लिए विज्ञापन में कहा गया है कि यही ‘कलयुग’ है कि कोचिंग सेंटर अपने आपको दूसरे से बेहतर बताने के लिए गलत रास्ते अपनाते हैं और झूठ बोलते हैं। साथ ही पेरेंट्स को सलाह दी गई है कि अगर वह अपने बच्चों को प्यार करते हैं तो फिर उनको ऐसे किसी संस्थान में पढ़ने के लिए ना भेजें।

ऐड में लिखा गया है, ‘पूरी दुनिया इन दिनों भ्रष्टाचार और शोषण का सामना कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हर क्षेत्र में माफिया उभर गए हैं। ऐसा ही शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रहा है। माफिया जैसे लोग और संस्थान यहां भी मौजूद हैं। अनैतिक रूप से काम करने वाले संगठन बच्चों के रिजल्ट को खरीद लेते हैं या फि अच्छे बच्चों और उनके रिजल्ट को अपनी नाकामी के चलते पीछे ले जाते हैं। जिससे बच्चों का टेलेंट ठीक से बाहर नहीं आ पाता।

अगर आपका बेटा या बेटी ऐसे किसी संस्थान में पढ़ रहे हैं तो वह तंग आकर सुसाइड करके अपनी जिंदगी खत्म कर सकते हैं। इस वजह से ही कोटा भारत का सुसाइड केपिटल बन गया है। अगर आपको अपने बच्चे से प्यार है तो फिर समझौता ना करें। ऐसा संस्थान या कोचिंग चुनें को सच बोलता है और पारदर्शिता रखता है।’ आपको बता दें इन तरह के विज्ञापन का विश्वास ना करके प्रमाणित और अपने बच्चे की रूचि के हिसाब से संस्थान का चुनाव करे।