खूब लड़ी लेकिन जीत ना सकीं, 9 रन से गवांया वर्ल्डकप

0
576

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। इंग्लैंड ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को 9 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। महिला विश्व कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 228 रन बनाए। भारत को महिला विश्व कप फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 229 रन का लक्ष्य मिला है। भारत ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में

दूसरी पारी में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच के पहले ही ओवर में आन्या सुरुबसोल ने भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मानधाना को बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान मिताली राज 17 रन बनाकर रन आउट हो गईं। सेमीफाइनल में शतक लगाने वाली हरमनप्रीत ने फाइनल में 51 रनों की शानदार पारी खेली। वो ब्यूमॉन्ट की गेंद पर कैच आउट हो गईं।

उन्होंने तीसरे विकेट के लिए पूनम के साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी की। पूनम राउत ने 114 गेंद पर 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। वो सुरुबसोल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं। सुषमा वर्मा बिना कोई रन बनाए ही बोल्ड हो गईं।

झूलन गोस्वामी- एक हरफनमौला खिलाड़ी

झूलन निशित गोस्वामी पश्चिम बंगाल के नादिया की रहने वाली है। उनका जन्म 25 नवम्बर 1982 को हुआ था। झूलन गोस्वामी का घर चकदाह रेलवे स्टेशन के करीब ही है, जिसे लालपुर के नाम से जानते है। उनकी मां का नाम झरना तथा पिता का नाम निशित गोस्वामी है । उनके पिता इंडियन एयरलाइंस में कार्यरत हैं । झूलन के घरवाले उन्हें बाबुल के नाम से बुलाते हैं। झूलन को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था।

आप अन्य ख़बर पढ़ने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं –
# 1 – सरकारी स्कूलों की शिक्षा मानों कोई “फ्री फ्री फ्री” स्कीम हो ! 
# 2 – स्कूल के बॉथरूम में छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, ऑटो वाला करता था रेप 
# 3 – बड़ा खुलासा: क्या फिक्स हुए थे विंबलडन के मुकाबले? 
# 4 – मुकेश अंबानी ने लांच किया मुफ्त का मोबाइल, जानिए इसके खास फीचर्स 
# 5 – रेलवे का खाना नहीं है आदमी के खाने लायक, CAG का खुलासा 
# 6 – महिलाओं के लिए ‘हलाल सेक्स गाइड’ के आते ही मुस्लिम समाज में मचा तहलका 
# 7 – ओरल सेक्स है इतना ख़तरनाक कि ऐसे बरबाद हो रही है दुनिया, पढ़िए ये खास रिपोर्ट

भारत में हर घंटे होते हैं 150 बाल विवाह: रिपोर्ट

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now