हनुमानगढ़. अग्रवाल समाज समिति की हनुमानगढ़ जंक्शन इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक बुधवार को अध्यक्ष सुभाष बंसल की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन में हुई। बैठक में अग्रवाल समाज समिति की गतिविधियों को बढ़ावा देने, समाज के हर वर्ग तक पहुंच सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। बैठक में अग्रवाल समाज समिति की अग्रवाल महिला उप समिति और अग्रवाल युवा उप समिति के गठन पर चर्चा हुई। इसके लिए 18 मई को जंक्शन के अग्रसेन भवन में दोपहर तीन बजे अग्रवाल युवा उप समिति के लिए व सायं पांच बजे महिला उप समिति के लिए बैठक रखने का निर्णय हुआ। समितियों का सर्वसम्मति से गठन किया जाएगा। उप समितियों के लिए मबैठक में सर्वसम्मति से हेमन्त गोयल और मनोज गोयल को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज समिति के वार्षिक चुनाव 11 मई को हुए थे। जिसमें सर्वसम्मति से इंजीनियर सुभाष बंसल को अध्यक्ष, अमृत लाल गोयल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार महिपाल को उपाध्यक्ष, रविन्द्र डालमिया को सचिव, विक्रम बंसल को उप सचिव, प्यारे लाल बंसल को कोषाध्यक्ष, मुकेश मित्तल को प्रचार मंत्री, दिनेश गुप्ता को विधि मंत्री और कमल कुमार को संगठन मंत्री चुना गया था। समिति के प्रचार मंत्री मुकेश मित्तल के अनुसार सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज को एकजुट करने पर मथन हुआ। समाज की गतिविधियों में मातृशक्ति की सहभागिता और युवाओं की सक्रियता को शामिल करने के लिए अग्रवाल महिला उप समिति के पुनर्गठन और अग्रवाल युवा उप समिति के गठन का निर्णय हुआ है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृत लाल गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार महिपाल, सचिव रविन्द्र डालमिया, उप सचिव विक्रम बंसल, कोषाध्यक्ष प्यारे लाल बंसल, विधि मंत्री दिनेश गुप्ता, संगठन मंत्री कमल कुमार, प्रचार मंत्री मुकेश मित्तल शामिल हुए।
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।