बुद्ध पूर्णिमा पर महात्मा बुद्ध को पुष्पांजलि अर्पित, खीर का भंडारा आयोजित

26
हनुमानगढ़। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु रविदास मंदिर सेवा समिति द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में समिति के सदस्यों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने मिलकर महात्मा बुद्ध को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, एक्सईएन रामप्रसाद मीणा सहित अन्य सदस्यों ने महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई, जिसके बाद भक्ति भाव से भरा वातावरण बना रहा। मंदिर समिति के अध्यक्ष रामपाल सिंह जाटव व सचिव विजयपाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए महात्मा बुद्ध के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बुद्ध का जीवन संयम, करुणा और सत्य की सीख देता है। वे मानवता के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं और शांति के प्रतीक हैं। उनके आदर्शों को अपनाकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध द्वारा बताए गए वचनों को यदि आज के जीवन में चरितार्थ किया जाए तो जीवन अत्यंत सरल, शांत और संतुलित बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में समाज को बुद्ध के सिद्धांतों की विशेष आवश्यकता है, जिससे अहिंसा, सद्भाव और मानव कल्याण की भावना को बल मिल सके। कार्यक्रम के अंत में 51 किलो खीर का भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और खीर का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रांगण में श्रद्धा, सेवा और सामूहिकता का अनुपम दृश्य देखने को मिला। इस मौके पर गुरु रविदास मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष रामपाल जाटव, सचिव विजय कुमार पाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मांडिया, स्वभियान जन जागृति एकता मंच प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, शिक्षक संघ अंबेडकर के जिलाध्यक्ष दीपक बारोटिया, बलकेश सुमन, श्री राम रंगेरा, परविंदर कुमार, धर्मेश ढोसीवाल, राजेश लोइया, गुरु घर के मुख्य सेवादार बाबा संतोख दास, जयकांत कटारिया, मोहनलाल मंडिया, श्यामलाल रंगा, भूप सिंह शाक्य, ओमप्रकाश मोसलपुरिया, राजकुमार जिनागल, गणेश कुमार व अन्य सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।