पंजाब में 4 खालिस्तान आतंकी गिरफ्तार, दो कांग्रेसी नेता को मारने की थी साजिश

पुलिस के मुताबिक चारों ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के बैनर तले लोगों को मारने की साजिश रच रहे थे।

0
350

पंजाब: बठिंडा से पुलिस ने चार खालिस्तान आतंकवादियों को गिरफ्तार है। आतंकियों में एक महिला भी शामिल है। इन आतंकियों के निशाने पर जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार थे। पुलिस के मुताबिक चारों ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के बैनर तले लोगों को मारने की साजिश रच रहे थे।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि इन अति चरमपंथी युवाओं के निशाने पर कांग्रेस नेता टाइटलर और सज्जन कुमार थे। टाइटलर और कुमार पर दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों में भूमिका होने के आरोप हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन युवाओं ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ नाम का गुट बनाया था। ये लोग फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर पाकिस्तान और अन्य पश्चिम एशियाई देशों तथा ब्रिटेन के कुछ लोगों द्वारा कट्टरता के प्रभाव में आये।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान हरबरिंदर सिंह, अमृतपाल कौर उर्फ अमृत, जरनैल सिंह और रणदीप सिंह के तौर पर की गयी है। पुलिस ने कहा कि हरबरिंदर और अमृतपाल को 29 मई को मोहाली बस स्टैंड से पकड़ा गया था, वहीं जरनैल और रणदीप को आज क्रमश: गुरदासपुर तथा लुधियाना से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उनके पास से .32 बोर की दो पिस्तौल, चार मैगजीन और पांच कारतूस भी जब्त करने का दावा किया है। चारों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, शस्त्र कानून और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

अन्य खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now