भीलवाड़ा में श्री कामधेनु बालाजी एवं गौ प्रतिमा का पतंगो से हुआ भव्य श्रृंगार

0
340

संवाददाता भीलवाड़ा। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे सुखाडिया नगर मलाण क्षैत्र में स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे पतंगो एवं चरखी से श्रृंगार किया गया ।
मंदिर पुजारी नरेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर कामधेनु बालाजी मित्र मंडल के सहयोग से गौमाता की प्रतिमा एवं बालाजी की विधिवत पूजा अर्चना कर रंग बिरंगी पतंगो एवं चरखी से भव्य श्रृंगार किया गया एवं भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन मे मंडल सदस्य दिनेश सेन, उमा व्यास , बाबू सिंह चौहान , अमित काबरा, विजयलक्ष्मी समदानी , धाकड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के रमेश धाकड़, आशा कुमावत, निखिल व्यास, विशैन्द्र गुर्जर, अर्जुन सिंह, हर्षित कुमावत, राधिका कुमावत, तेज सिंह, गीता योगी सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।